रायपुर- भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट सिटी के अंतर्गत राजधानी रायपुर में लगाए गए एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (ITMS) कैमरों की सहायता से आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रख रही है. इसके साथ ही सुगम यातायात व्यवस्था संचालन एवं मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. रेल मार्ग, बस मार्ग से होकर राजधानी रायपुर आने वाले यात्री जो शहर के भीतर आवागमन हेतु सवारी ऑटो का उपयोग करते हैं जिनका सामान भूलवश आटो में छूट जाता है, ऐसे यात्रियों के लिए उनका सामान सकुशल वापस पाने में ITMS कैमरा बहुत मददगार साबित हो रही है.

फरवरी में 15 यात्री रेल मार्ग या बस मार्ग से आकर सवारी ऑटो के माध्यम से अपने गंतव्य स्थल जाने के दौरान उतरते समय भूलवश अपना सामान ऑटो में ही छोड गए. इन सवारियों ने यातायात पुलिस से संपर्क की गई. इसके बाद कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कालीबाड़ी में स्थित ITMS स्क्रीन की सहायता से यातायात पुलिस के अधिकारियों ने यात्रियों के बताएं समयानुसार चौक चौराहों का फुटेज निकाल कर सवारी किए ऑटो को ढूंढ निकाला. उनके रजिस्टर नंबर के आधार पर ऑटो मालिक से संपर्क करके यात्रियों का सामान वापस दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान द रहा हैं.

यातायात पुलिस ने अपील की है कि वे अपना सामान सुरक्षित अपने हाथों में रखें, यदि भूलवश ऑटो में छूट जाए तो तत्काल नजदीकी चौक पर किनारे सिग्नल पोल में लगे कॉलर बॉक्स की सहायता से यातायात पुलिस से संपर्क कर अपने सामान छुट जाने की सूचना दे सकते हैं. इसके अलावा सीधे महिला थाना चौक स्थित कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर में पहुंचकर यातायात पुलिस से संपर्क कर अपना सामान वापस पानी में आईटीएमएस एवं यातायात पुलिस की मदद ले सकते हैं.