उज्जैन/शहडोल। शहर के बियाबानी क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी से नकली सोना गिरवी रख की लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। इधर शहडोल में गार्ड पर डंडे से हमला कर दो लुटेरे बाइक लूटकर भाग खड़े हुए।
पहली घटना में प्रार्थी राजेश पिता भवरदास पोरवाल 40 वर्ष वीडी क्लॉथ मार्केट में कपड़े के दलाल हैं। 30 मई को अरविंद पिता राधेश्याम गहलोत निवासी नवा खेड़ा और प्रहलाद निवासी सांवेर नामक व्यक्ति के साथ साढ़े चार लाख के जेवर गिरवी रख कर गए। यह लेनदेन मिर्चीनाला स्थित राजेश के दोस्त की दुकान पर हुआ। 3 जून को अरविंद ने 4.30 लाख के जेवर दूसरी बार गिरवी रखा। फिर 13 जून को 5 लाख 90 हजार के जेवर तीसरी बार गिरवी रखा।
गुरुवार 23 जून को भी चौथी बार 6 लाख के ज़ेवर गिरवी रखने अरविंद के साथ उनके दो और साथी दिनेश पिता देवीलाल राठौर निवासी करोहन, राजेश पिता रामलाल सूर्यवंशी निवासी बृजराज खेड़ी आए। व्यापारी को शक हुआ तो उसने सोने की जांच कराई। जांच में पता चला कि नकली सोने पर केवल सोने की परत चढ़ी हुई है। व्यापारी ने इसकी सूचना खाराकुआं थाने को दी, जिसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों को थाने लाई और पूछताछ की। व्यापारी राजेश ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी रविंद्र कटारे, थाना प्रभारी ने दी।
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहर में एलआईसी (LIC) के गार्ड के साथ लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लूट की वारदात ग्राम कोइलारी में हुई है। जानकारी के अनुसार एलआईसी के सुरक्षा कर्मी राजेन्द्र ऑफिस से घर जा रहा था, तभी 2 लुटेरों ने डंडे से हमला कर मोटरसाइकिल लूट लिए। लुटेरों ने डंडे से हमला कर मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गए। डंडे के हमले से घायल राजेन्द्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम कोइलारी की धटना।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक