मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक स्थानीय आभूषण शोरूम से लगभग सात करोड़ रुपए के रत्न और हीरे सहित कीमती सामान चुराने वाले एक स्टोर मैनेजर को कोलकाता पुलिस ने पश्चिम बंगाल में उसके घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी स्टोर मैनेजर चिरंजीत कुमार को मेरठ लाने के लिए मेरठ पुलिस की एक टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई है.

पुलिस अधीक्षक (नगर) पीयूष कुमार ने कहा, “स्टोर मैनेजर चिरंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसका साथी देवाशीष अभी भी फरार है. उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उसके पास से चोरी के आभूषण बरामद नहीं हुए हैं.” शोरूम के मालिक शफीकुल रहमान की शिकायत पर पुलिस ने दोनों संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायत में रहमान ने दावा किया कि, चिरंजीत एक साल से अधिक समय से उस जगह पर काम कर रहा था. उसने उसका विश्वास जीत लिया था और इसलिए वह उसे शोरूम की चाबियां देता था.

इसे भी पढ़ें – युवक की हाथ पैर बांधकर 4 लोगों ने जमकर पीटाः तमाशबीन बने लोग बनाते रहे वीडियो, VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस आई हरकत में, 1 गिरफ्तार

शिकायतकर्ता ने बताया कि, बुधवार की शाम चिरंजीत और देबाशीष चुपचाप शोरूम में गए और ताला खोला, इसके बाद कीमती सामान चुराकर फरार हो गए. पुलिस ने कहा कि, रहमान की शिकायत के बाद दिल्ली गेट पुलिस स्टेशन में चिरंजीत और देवाशीष के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है.