अंबाजी और माउंट आबू घुमाने के बहाने लाकर शादी के 28वें दिन पत्नी रुचिका की निर्मम हत्या करने वाले पति के बारे में पीहर वालों को जरा भी शक नहीं गया. रुचिका के पिता हरीश भाई ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सबकी सहमति से हुई अरेंज मैरिज के बाद सबकुछ सामान्य था. दोनों के बीच कभी खट-पट भी नहीं हुई. लेकिन पता नहीं आखिर ऐसा क्या हुआ कि जोली कुमार (मृतिका का पति) ने उसे इतनी दर्दनाक मौत दी.

बता दें कि 10 जनवरी को माउंटआबू में हुई रुचिका की मौत हत्या थी इसका खुलासा गुरुवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. इस पर पति जोली कुमार पुत्र नितिन पटेल निवासी खातलवाड़ा जिला वलसाड के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ. गत 7 जनवरी को दंपती अपने परिवार के साथ गुजरात से हनीमून मनाने निकले थे, पहले अंबाजी दर्शन करने गए उसके बाद माउंट आबू आए और माउंट के तोरण भवन में रूम नंबर 305 और 306 में रुके थे.

परिजनों को बताया, अचानक तबीयत हुई खराब    

 माउंट आबू थाना पुलिस के मुताबिक खातलवाड़ा वलसाड गुजरात निवासी जोली कुमार पुत्र नितिन पटेल अपनी पत्नी रुचिका के साथ 10 जनवरी को माउंट आबू घूमने आए थे. वह यहां गुजरात तोरण भवन में रुके थे. 10 जनवरी को अचानक रुचिका की तबीयत खराब हो गई. वॉमिटिंग होने पर उसे ग्लोबल हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां डॉक्टर्स ने रुचिका को मृत घोषित कर दिया था. पीएम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि महिला के सारे ऑर्गन सही थे.

लेकिन महिला की पतली टहनी से गला घोंटकर हत्या होने का खुलासा रिपोर्ट से हुआ है. रुचिका के गले से लेकर मुंह में बहुत सारे पत्ते भरे हुए थे, ताकि वह सांस नहीं ले पाए. करीब एक मुट्ठी पत्ते महिला के गले में भरे मिले थे. डॉक्टर्स के मुताबिक रुचिका का पहले पतली टेहनी से गला घोंटा गया, उसके बाद किसी वजनदार तकिया या किसी ओर वस्तु से उसका मुंह दबाया गया. उसके बाद हाथ से भी गला घोंटा गया है. अब पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

https://lalluram.com/bilaspur-news-after-7-daughters-dispute-husband-left-together-make-relationship-with-unknown-youth-8th-daughter-mother-killed/