तिहिडी। भद्रक जिले के तिहिडी पुलिस स्टेशन के बिलना पंचायत से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आज सुबह नशे की लत में चूर बेटे ने अपनी मां के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि पेट्रोल छिड़कर उसे आग भी लगा दी. मामला गलगंड गांव की है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के मुताबिक, तिहिडी पुलिस स्टेशन के बिलना पंचायत के गलगंड गांव का देबाशीष नायक हर वक्त नशे में डूबे रहता है. नशे की हालत में उसने गुरुवार सुबह 8 बजे अपनी मां ज्योत्सनारानी नायक की मामूली बहस में पिटाई करदी और फिर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. इस दौरान महिला की चीख पुकार पड़ोसियों ने सुनी, लेकिन पड़ोसियों के आने से पहले ही आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया.
ग्रामीणों ने महिला पर लगी आग किसी तरह बुझाया और गंभीर हालत में उसे भद्रक डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पीड़िता की हालत नाजुक होने के चलते उसे कटक SCB हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


