रायपुर। पांच साल से पुलिस की पकड़ से दूर घूम रहा फर्जी चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश भभूतमल जैन आखिरकार हिरासत में आ गया है. आरोपी लोगों के आधार और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर 5 बैंकों से फर्जी हस्ताक्षर के जरिए लोन लेने और करोड़ों की ठगी करने के कई मामलों में वांटेड (wanted) था.


आधार-पैन लेकर फर्जी लोन, शेयर मार्केट में 10% मुनाफा का लालच
पुलिस के अनुसार राकेश जैन दूसरों के दस्तावेज लेकर उनके नाम पर बैंक से लोन लेता था. साथ ही शेयर मार्केट में 10 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर डॉक्टर, अधिकारी और कारोबारियों से करोड़ों रुपए की ठगी भी की. कुल ठगी की रकम 50 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है.
राज्यभर में 12 FIR, लुकआउट नोटिस व वारंट जारी
राकेश के खिलाफ रायपुर के कोतवाली, मौदहापारा और टिकरापारा थानों में चार FIR दर्ज हैं. वहीं रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित कई जिलों में कुल 12 प्रकरण दर्ज हैं. ACB/EOW में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है.
ठगी और आर्थिक अपराधों को देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर और कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
वारंट कैंसिल कराने कोर्ट पहुंचा और हो गया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक राकेश जैन बुधवार को अपना गिरफ्तारी वारंट रद्द कराने कोर्ट पहुंचा था. इसकी सूचना मिलते ही ACB/EOW की टीम मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया. टीम ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
रिमांड पर ले सकती है पुलिस
आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड लेने की तैयारी में है ताकि ठगी की पूरी रकम, नेटवर्क और अन्य शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



