दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में लगातार दो दिनों में नाबालिग बालिकाओं के अपहरण के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल दोनों बच्चियां सकुशल मिल गई। एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि दूसरे मामले का आरोपी अभी फरार है। जिसे 3 थानों की पुलिस तलाश कर रही है। मामले को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है।

Crime News: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 6 लाख की ठगी, हैदराबाद से हुआ आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, बुधवार शाम को 8 साल की नाबालिग दूध लेने के लिए जा रही थी। इसी बीच बाइक सवार जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले गया और जैसीनगर से 1 किलोमीटर दूर किसी तरह बच्ची छुड़ाकर भागी तभी रास्ते में बाइक लेकर आ रहे व्यक्ति को देखकर आरोपी भाग गया। वहीं बालिका को बचा लिया गया, मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कर कोर्ट में पेश किया गया है।

रफ्तार का कहर: ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, पीछे चक्के में फंसकर युवक 8 फीट तक घसीटता रहा, हालत गंभीर

इस घटना के ठीक दूसरे दिन गुरुवार शाम को 7 साल की बच्ची घर के पास में ही शौच के लिए गई थी। तभी उसे एक व्यक्ति उठाकर ले गया। वहीं सूचना पर जैसीनगर थाना प्रभारी संदीप तोमर ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर क्षेत्र की घेराबंदी की गई जिससे बच्ची तो सकुशल मिल गई लेकिन आरोपी फरार होगया। बतादें की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं जैसीनगर टीआई संदीप तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि, दोनों मामलों में आरोपियों पर अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। तो दूसरे मामले में आरोपी की पहचान कर तलाश की जा रही है।

CM शिवराज ने पत्नी संग किए माँ शारदा के दर्शन: मैहर में कहा- लाड़ली बहनों ने दिया है भाजपा को आशीर्वाद 

इन घटनाओं के सामने आने के बाद लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। जिसके चलते कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग की गई है। इसके साथ ही थाने में पुलिस बल सहित नगर में पुलिस की गस्त बढ़ाने की मांग की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus