तनवीर खान, मैहर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पत्नी साधना सिंह के साथ मैहर पहुंचे। जहां उन्होंने मां शारदा की विधिवत पूजा अर्चना की ,इसके बाद सीएम ,शारदा प्रबंध समिति के पूर्व प्रधान पुजारी स्व देवी प्रसाद जी के निज निवास आवास जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। देवी प्रसाद जी का 15 नवंबर को निधन हुआ था , ऐसे में सीएम आज निज कार्यक्रम में मैहर आए हुए थे। 

माननीयों ने दिखाई दरियादिलीः 46 दिन में खर्च किए 256.62 करोड़, नए विधायकों को करना पड़ेगा नए वित्तीय वर्ष का इंतजार

सीएम शिवराज मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मां शारदा से देश प्रदेश से खुशहाली की मन्नत मांगी है। मैहर में माई की कृपा से ही मैहर लोक बनेगा उसका स्थल चयन चल रहा है। सीएम ने कहा कि चुनाव में बहन बेटियों और किसानों का भरपूर  समर्थन  मिला।  

WHO IS CM ? एक अनार सौ बीमार, सीएम फेस के कितने दावेदार: BJP सरकार बनने पर शिवराज बनेंगे मुख्यमंत्री या किसी और को मिलेगा मौका..?

सीएम ने कहा कि लाडली बहनों ने खुलकर  बीजेपी को वोट दिया है। उन्होंने कहा कि एंटी  इनकंबेंसी नहीं बल्कि सरकार के विश्वास की वजह से मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। तीन तारीख को जनादेश ईवीएम से बाहर आएगा और , अब तक सबसे बड़ी जीत बीजेपी को मिलेगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus