राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। चुनावी साल में माननीयों ने अनुदान राशि (grant money) बांटने में दरियादिली दिखाई है। विधानसभा चुनाव (Assembly election) के पहले विधायकों (MLA) ने (खुले हाथ से with open hands) 46 दिनों में 256.62 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। यह राशि अगस्त के अंतिम सप्ताह से 9 अक्टूबर तक खर्च की गई है। यह राशि विधायक निधि और स्वेच्छानुदान की है। अब नए विधायकों को विधायक निधि (MLA fund) और स्वेच्छानुदान राशि के लिए नए वित्तीय वर्ष का इंतजार करना पड़ेगा। विधायक निधि के कुल 150.45 करोड़ बचे हुए है। एक विधायक के पास औसत 65.41 लाख बचे है। स्वेच्छानुदान निधि के कुल 1.41 करोड़ बचे है। अब एक विधायक के पास 61 हजार 629 रुपए बचे है। पिछले पांच महीने में 341.50 करोड़ खर्च किए थे। यह राशि अप्रैल से अगस्त तक खर्च किए थे।

इतनी मिलती है राशि
हर साल एक विधायक को 2.50 करोड़ विधायक निधि की राशि और स्वेच्छानुदान की राशि- 75 लाख रुपए मिलते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus