बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सात करोड़ की कोकीन के साथ नेपाली महिला को गिरफ्तार किया गया है. जरवा थाने की पुलिस ने सोमवार को नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान महिला 40 कैप्सूल में 690 ग्राम कोकीन भरकर ला रही थी.

जानकारी के अनुसार जरवा कोतवाली के उपनिरीक्षक रामकुमार वर्मा की टीम ने सोमवार को नेपाल सीमा क्षेत्र में गश्त के दौरान पियरा पहाड़ी नाले के किनारे बैठी एक संदिग्ध नेपाली महिला से पूछताछ की. महिला ने बताया कि वह वाहन का इंतजार कर रही है. महिला के पास एक बैग था. संदेह होने पर बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 40 कैप्सूलों में भरी 690 ग्राम कोकीन बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें – होटल से दो विदेशी युवतियां गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय Sex Racket से जुड़े होने की आशंका

बरामद कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत सात करोड़ बताई जा रही है. महिला की पहचान दिल कुमारी विश्वकर्मा उर्फ विमला निवासी गुरंगनाका गांव, पालिका बेला, थाना गढ़वा, जनपद डांग, नेपाल के रूप में हुई है. पूछताछ में दिल कुमारी ने बताया कि ये कोकीन बलरामपुर के रास्ते देश के अन्य स्थानों में पहुंचाने जा रही थी. बरामद कोकीन सीज करके दिल कुमारी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक