बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय पुजारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटना की पीसीआर कॉल शनिवार सुबह करीब 5.40 बजे मिली. मृतक पुजारी की पहचान बेगराज के रूप में हुई, जिसे मंदिर परिसर मे मृत पाया गया.
पुलिस अधीक्षक (बिजनौर) दिनेश सिंह ने बताया, शेरकोट थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-74 पर स्थित मनोकामना मंदिर के 70 वर्षीय पुजारी की अज्ञात लोगों ने डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुजारी का शव मंदिर परिसर में मृत पाया गया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया है.
उन्होंने बताया, कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने स्थानीय पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की. घटना का जल्द खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. आगे जांच की जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक