Crime News Rajasthan: कोटा. सीमल्या इलाके से 15 दिन पहले एक 16 साल की लड़की घर से अपने दोस्त के साथ चली गई थी. वह जिस दोस्त के साथ गई, उसी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. पुलिस ने दस्तयाब करके उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. जहां से उसे बालिकागृह में अस्थाई आश्रय दिलाया. पुलिस ने पॉस्को व रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
बाल कल्याण समिति रोस्टर सदस्य मधुबाला शर्मा के मुताबिक किशोरी ने काउंसलिंग में बताया कि परिजन 25 अप्रैल को उसकी शादी करना चाहते थे. इस कारण 14 अप्रैल की रात को पड़ोस के गांव में रहने वाले दोस्त को फोन कर बुलाया और उसके साथ घर से निकल गई. दोस्त के साथ कोटा से ट्रेन में बैठकर शिरडी चले गए.
वहां एक होटल में रुके, जहां दोस्त ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद दोस्त भोपाल इंदौर व गुजरात ले गया, वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया. करीब 15 दिन बाद कोटा लौटते समय पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर लड़की को दस्तयाब किया और बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. उन्होंने बताया कि किशोरी का मेडिकल हो चुका है. 164 के बयान होने बाकी हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मौत के मुंह में समाई 2 जिंदगीः मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें
- ये कैसी शिक्षा दी जा रही शिक्षा मंत्री? राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में गुंडई पर उतरे प्रिंसिपल, छात्रों को जानवरों की तरह पीटा, अब क्या कार्रवाई करेंगे प्रभारी मंत्री?
- Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा