Crime News Rajasthan: कोटा. सीमल्या इलाके से 15 दिन पहले एक 16 साल की लड़की घर से अपने दोस्त के साथ चली गई थी. वह जिस दोस्त के साथ गई, उसी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. पुलिस ने दस्तयाब करके उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. जहां से उसे बालिकागृह में अस्थाई आश्रय दिलाया. पुलिस ने पॉस्को व रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
बाल कल्याण समिति रोस्टर सदस्य मधुबाला शर्मा के मुताबिक किशोरी ने काउंसलिंग में बताया कि परिजन 25 अप्रैल को उसकी शादी करना चाहते थे. इस कारण 14 अप्रैल की रात को पड़ोस के गांव में रहने वाले दोस्त को फोन कर बुलाया और उसके साथ घर से निकल गई. दोस्त के साथ कोटा से ट्रेन में बैठकर शिरडी चले गए.

वहां एक होटल में रुके, जहां दोस्त ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद दोस्त भोपाल इंदौर व गुजरात ले गया, वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया. करीब 15 दिन बाद कोटा लौटते समय पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर लड़की को दस्तयाब किया और बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. उन्होंने बताया कि किशोरी का मेडिकल हो चुका है. 164 के बयान होने बाकी हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- एसआई-प्लाटून कमांडर समेत अन्य पदों पर भर्ती में गड़बड़ी, याचिकाकर्ताओं की अंतरिम अर्जी हाई कोर्ट ने की खारिज
- Chhindwara News: हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सहायक आयुक्त ने दिए जांच के आदेश
- Crime News : दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की कैद
- इंदौर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ: कहा- सर्दी बुखार होने के बावजूद आपकी सेवा में आया, ये चुनाव किसी पार्टी-उम्मीदवार का नहीं भविष्य का है, MP की जनता जागरूक
- KCC Loan Interest Rate : 3 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला फायदा, जानिए कैसे योजना का लाभ पाएं…