Shiv Sena Leader Murdered His wife News: महाराष्ट्र के रत्नागिरी में शिवसेना नेता सुकांत सावंत (Shiv Sena leader Sukant Sawant) ने पहले अपनी पत्नी को जिंदा जलाया और फिर खुद ही गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. 2 सितंबर को सुकांत ने अपने दो साथियों रूपेश सावंत और प्रमोद गवानंग (Rupesh Sawant and Pramod Gawanang) के साथ एक कमरे में पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जला दिया, फिर राख को समुद्र में फेंक दिया.

उसने खुद पुलिस से शिकायत की, ताकि किसी को उस पर शक न हो. पुलिस ने कहा कि जब जांच शुरू हुई तो धीरे-धीरे सच सामने आया. साथ ही सुकांत सावंत और उसके दो साथियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए 19 सितंबर तक हिरासत में रखा है.

पुलिस ने क्या कहा ?
रत्नागिरी जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित कुमार गर्ग ने बताया कि पत्नी सुकांत ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी अस्थियों को रत्नागिरी के समुद्र में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया ताकि सबूत न मिल सके.

स्वप्नाली को जलाने के बाद सुकांत सावंत ने खुद थाने में शिकायत दर्ज कराई और फिर इलाके की तलाशी शुरू की. उन्होंने आगे बताया कि स्वप्नाली सुकांत की दूसरी पत्नी हैं.

आरोपी सुकांत सावंत की पत्नी स्वप्नाली सावंत स्थानीय नेता होने के साथ-साथ रत्नागिरी पंचायत समिति की पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुकांत और स्वप्नाली एक दूसरे पर अवैध संबंधों का आरोप लगाकर मारपीट करते थे.

इससे नाराज होकर सुकांत ने पत्नी को जला दिया। पुलिस ने समुद्र में तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है. इसके साथ ही आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus