मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 4 साल से लापता 25 वर्षीय युवक का कंकाल एक मकान के कमरे से मिला है. मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नारा गांव का है.
मोहम्मद हसन का बेटा गबरू 25 नवंबर 2018 को लापता हो गया था. उसका कंकाल गांव के ही सलमान नाम के व्यक्ति के घर से बरामद किया गया है. सलमान ने हसन के भाई सलीम से कहा, “उसने उसे मार डाला है और उसे अपने घर के एक कमरे में दफन कर दिया है”. यह सुनकर सलीम के पैरों तले जमीन खिसक गई.
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई
शनिवार को सलीम ने गांव के लोगों के साथ मिलकर सलमान के कमरे की खुदाई की. इस दौरान गड्ढे से एक कंकाल बरामद हुआ। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आरोपी से पूछताछ की जा रही है
इस मामले में सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सलीम का कहना है कि सलमान के बेटे शहाबुद्दीन ने 4 दिन पहले एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में कहा था कि उसके भाई की हत्या कर शव घर में दबा दिया गया है. खुदाई करने पर कंकाल मिला है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मजदूरी कर घर चलाता था
वहीं पूर्व ग्राम प्रधान का कहना है कि लड़का 4 साल पहले लापता हो गया था. गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. काफी तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अब कंकाल मिलने से गांव में अजीबोगरीब माहौल बन गया है. हर आदमी की जुबान पर एक ही बात होती है कि उसके साथ क्या हुआ होगा. वह बहुत अच्छा लड़का था, मजदूरी करके अपना घर चलाता था.

- Rajasthan News: नगरीय निकायों तथा पंचायती राज संस्थाओं 271 पदों के लिए हुई उपचुनाव की घोषणा
- MP में BJP की बड़ी बैठक: 50 से अधिक बाहरी नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी, UP के डिप्टी सीएम भोपाल में डालेंगे डेरा, चुनाव को लेकर दिग्गजों का मंथन जारी
- Rajasthan News: शीघ्र ही जयपुर में वायु प्रदूषण की चेतावनी की जाएगी जारी
- सड़क पर भरे पानी में बिजली खंभे का आया करंट, बहुत देर तक तड़प रहा था मासूम, दो बुजुर्गों ने ऐसे बचाई जान, देखें Video
- Rajasthan News: सप्ताह में तीन दिन स्कूलों में लगेगी रेमेडियल क्लासेज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus,
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें,
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक,