Crime News. देवरिया जिले में बीस दिन पूर्व एक युवक की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. मृतक की पत्नी और उसके आशिक जो प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर है उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि यह हत्या अवैध सम्बन्धों में रोड़ा बनने के चलते हुई है.
वहीं BSA द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं. गौरतलब है कि बिहार राज्य के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के करजनिया गांव के रहने वाले चंद्रमा सिंह जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष थी, उनकी शादी यूपी के देवरिया जिले के भाटपाररानी क्षेत्र के अहिरौली तिवारी में हुई थी. वह अपने ससुराल आए थे बीते 28 जून की सुबह चंद्रमा सिंह की डेड बॉडी ससुराल में गांव के बाहर श्मशान घाट के किनारे मिली थी. इस घटना में मृतक के भाई अमरजीत की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध थाना भाटपाररानी में अभियोग पंजीकृत कराया था.
इसे भी पढ़ें – पूर्व BJP सांसद का अश्लील Video वायरल, प्राइवेट वीडियो वायरल होने पर सियासत में मचा हड़कंप
मामले में जांच चल रहीं जांच के दौरान ही पता चला कि पत्नी अक्सर अपने मायके अहिरौली तिवारी में ही रहती है और इसकी मां गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में रसोइया का काम करती है और इस दौरान विद्यालय के हेड मास्टर सुभाष यादव की नजदीकियां सुधा से बढ़ गई, क्योकि सुधा कभी-कभार अपनी मां की जगह विद्यालय में MDM का भोजन बनाने आती थी तो कभी हेडमास्टर साहब अपने रसोइया के घर सुधा से मिलने भी जाते थे.
इसे भी पढ़ें – उमेश पाल हत्याकांड : बमबाज गुड्डू मुस्लिम का मिला लोकेशन, जानिए अभी कहां है…
इस दौरान चंद्रमा सिंह यानी सुधा के पति को अवैध सम्बन्धों की जानकारी हो गई, जिसे लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था. 27 जून की रात मृतक चंद्रमा सिंह अपने ससुराल अहिरौली तिवारी गए थे तभी उनकी पत्नी सुधा और उसके प्रेमी हेड मास्टर ने गला दबाकर चंद्रमा सिंह की हत्या कर दी.