गाजियाबाद. एक महिला की गाजियाबाद में हत्‍या कर दी गई है. बजरिया क्षेत्र के एक होटल के कमरे में उसकी लाश मिली है. महिला जिस शख्‍स के साथ होटल में आई थी वो फरार हो गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

जानकारी के अनुसार महिला का शव गुरुवार सुबह होटल के कमरे में मिला. उसकी पहचान अलीगढ़ की रहने वाली प्रियंका देवी पत्नी व्यापारी सिंह के रूप में हुई है. महिला बुधवार देर रात होटल में आकर रूकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि महिला अलीगढ़ के बाबा कालोनी, सिंधौली कोडल की रहने वाली है. वह सतीश नाम के व्यक्ति के साथ होटल आई थी. हालांकि सतीश अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें – रेप के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार 

महिला के पोस्‍टमार्टम के लिए पैनल गठित कर दिया गया है. पोस्‍टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. महिला की मौत के लिए जिम्‍मेदार शख्‍स को जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार किया जाएगा.