कोरबा। पिछली रात से आज सुबह के मध्य चाम्पा-गेवरा रोड रेलखंड पर सर्वमंगला रेलवे पुल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पुल के निकट बस्ती इंदिरा नगर में रहने वाले सरफराज के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक कमाने खाने के लिए कोरबा से गुजरात गया हुआ था. कुछ दिनों पहले ही वो कोरबा आया हुआ था.

मृतक के परिजनों की माने तो युवक गुजरात से आने के बाद से घर पर बहुत कम रहता था. उससे पूछने पर ज्यादा जवाब नहीं देता था. रात से युवक घर नहीं आया था. खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला. सुबह उठने पर उन्हें पता चला कि पुल के नीचे लाश पड़ी हुई है. देखने पर पता चला कि सरफराज है.

ऊपर से गिरने के बाद हालातों से ऐसा लग रहा है कि नदी में गिरने के बाद निकलने की उसने कोशिश की होगी, लेकिन चोटिल होने के कारण वह सफल नहीं हो सका. जब तक किनारे लगा उसकी सांस उखड़ चुकी थी. पुल के पाया के पास वह मृत हालत में मिला. उसके पैंट कमर के नीचे तक सरका हुआ है. स्थानीय लोगों को आज सुबह करीब 7 बजे इस घटना की जानकारी हुई. सूचना पुलिस कंट्रोल रूम एवं कोतवाली में दी गई.

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की. मृतक के परिजनों का बयान लिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया. पुलिस की माने तो युवक की मौत कब और किन परिस्थितियों में हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी पर केस दर्ज: ब्राह्मणों को लेकर दिया था विवादास्पद बयान, सर्व ब्राम्हण महासभा की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus