शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अपराध में कमी आ रही है। यह हम नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं। दरअसल, पुलिस ने साल 2025 के आंकड़े पेश किए हैं। जिसमें पिछले सालों की अपेक्षा इस साल अपराध का ग्राफ गिरा है। 

यह भी पढ़ें: आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 25 लाख की लूट, रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश, रिश्तेदारों को पैसे देने बाइक से जा रहा था शख्स  

पुलिस के पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले अपराधों में 8 प्रतिशत की कमी आई है। महिला अपराधों में 11 प्रतिशत की कमी आई है। महिलाओं के साथ मारपीट और गालीगलौच के मामलों 42 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। 

यह भी पढ़ें: पुलिस ने बचाए प्राण: दौड़ते हुए Police के पास पहुंचा पिता, थाना प्रभारी से कहा- बेटे ने फांसी लगा ली है; TI ने मौके पर पहुंचकर ऐसे बचाई जान

कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि हत्याओं के अपराधों को कम करने में बड़ी सफलता मिली है। दो से तीन साल में हत्याओं के मामलों में 35 से 38 औसतन अपराध कम हुए हैं। उनका दावा है कि पिछले 10 साल हत्या का औसत 50 से 55 रहता था। अपराधियों पर नकेल कसने के चलते हत्या जैसे अपराध का भी ग्राफ गिरा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H