अजय गुप्ता, कोरिया.  बैकुंठपुर शहर के कोरिया पैलेस के पीछे ज्ञान कुंज स्कूल के निकट स्थित गल्ले के व्यापारी जगदीश शिवहरे के निवास से  शुक्रवार अलसुबह अज्ञात लुटेरों ने 6 लाख नगद व जेवरात लूटे लिए.

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर मे एक के बाद एक हो रही चोरी व लूट की वारदात में शुक्रवार को एक और कड़ी जुड़ गई, जब अलसुबह लगभग 4 बजे अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने बैकुण्ठपुर पैलेस के पीछे ज्ञानकुंज स्कूल के नजदीक रहने वाले जगदीश शिवहरे के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर 6 लाख रूपए की नगदी के साथ ही सोने-चांदी की जेवरात ले गए.

4 नकाबपोश लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

बताए अनुसार, गल्ला कारोबारी जगदीश शिवहरे के घर सुबह चार बचे 4 अज्ञात नकाबपोश लुटेरे घुसे. इस दौरान जाग गए परिवार के तीन सदस्यों को लुटेरों ने बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए आलमारी में रखे 6 लाख रूपए की नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए. वारदात को लगभग आधे घंटे तक अंजाम देने के बाद नकाबपोश घर से निकल भागे. जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

लगातार घटनाओं से शहरवासियों में दहशत

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. उन्होने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. स्थानीय पुलिस के साथ ही अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों को बुलाकर निरीक्षण किया जाएगा. बहरहाल, एक सप्ताह पूर्व शहर के ग्रामीण बैंक में हुई चोरी और उसके बाद हुई इस लूट की घटना से शहरवासी दहशत में हैं.