कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में नाबालिग बच्ची का अपहरण के बाद हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इधर पुलिस ने रेलवे स्टेशन में बम होने का अफवाह फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह दुष्कर्म के आरोप से मुकरने वाली पीड़िता को हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है।

जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय अपह्रत बच्ची का शव रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला है। 26 जून को बच्ची का अपहरण हुआ था। आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। आरोपी बच्ची का रिश्तेदार बताया जाता है और पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कल ही परिजनों ने पुलिस से अपहरण की शिकायत की थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। मामला शहर के हजीरा थाना क्षेत्र का है। गौरतलब है कि घर के बाहर खेल रही 9 साल की बच्ची को रिश्तेदार उठा ले गया था। घटना हजीरा थाना के यादव धर्म कांटा इलाके की थी। बच्ची को ले जाता रिश्तेदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।

पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर बम की फर्जी सूचना मामले का खुलासा कर दिया है। फोन पर फर्जी खबर देने वाला लक्ष्मणदास प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जीआरपी पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी कई बार फर्जी काल कर चुका है।

इधर दुष्कर्म के आरोप से मुकरने वाली पीड़िता को हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है। पीड़िता, उसके भाई और पिता को हाईकोर्ट ने तलब किया है। मामले में हाईकोर्ट ने पूछा है कि- बार-बार बयान बदलने के कारण क्यों ना आपके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए? बता दें कि पीड़िता ने हाईकोर्ट में झूठ बोलकर गर्भपात की अनुमति ली थी। इसकी डीएनए (DNA) रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। पीड़ित और आरोपी से बच्चे का DNA मैच हुआ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus