रायपुर. राजधानी रायपुर के अमलीडीह इलाके इलाके में शुक्रवार रात चोरों ने आतंक मचाते हुए एक के बाद एक आठ दुकानों के शटर काटकर नगदी सहित लाखों का माले ले भागे. सुबह जब लोगों ने दुकानों का शटर खुला देख पड़ताल की तो चोरी की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर राजेन्द्र नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचकर अपनी पड़ताल शुरू कर दी है. राजेंद्रनगर टीआई के मुताबिक, 7 से 8 दुकानों का ताला टूटा हुआ है. मॉल नहीं ले गया है. गल्ले का कुछ पैसा चोर ले गए है. पूरी छानबीन की जा रही है. दुकानों के कर्मचारियों से भी पूछताछ होगी. टीआई ने आशंका जताई की चोर बाहरी भी हो सकते हैं, इसलिए उस दिशा मे भी जांच की जा रही है. उन्होंने जल्द ही आरोपी गिरफ्त में आ जाने का भरोसा दिलाया, जिस स्थान पर चोरी हुई है, वहां से कुछ ही दूरी पर राजेन्द्र नगर थाना स्थित है.