बरेली. पुलिस ने 5 करोड़ की स्मैक के साथ दो बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 5 किलो स्मैक और करीब 2 किलो पाउडर बरामद किया है. तस्कर नदीम उर्फ मुन्ना और मोसीन को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी झारखंड नशे का सामान लाकर यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली में सप्लाई करते थे.

फतेहगंज पश्चिम पुलिस ने 5 करोड़ की स्मैक और उसकी सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसमें से बड़ा भाई 2021 से स्मैक तस्करी का काम कर रहा था. उसने अपने साथ अपने छोटे भाई को भी इस धंधे में उतार लिया. इस मामले को लेकर एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 17 जनवरी को पुलिस ने मोहल्ला सराय कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम नदीम उर्फ मुन्ना, मोहसिन निवासी मोहल्ला सराय है.

इसे भी पढ़ें – खाने में मिला मरा हुआ चूहा, खाते ही युवक पहुंचा अस्पताल, ऑनलाइन मंगाया था वेज फूड

बताया जा रहा है नदीम 2021 से स्मैक तस्करी के धंधे में लिप्त है. साल के पहले महीने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिससे खुश होकर एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने पुलिस कर्मियों को 25 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक