पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा जिले में बढ़ते नक्सलवाद की घटनाएं और अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए एक करोड़ की लागत से अब जिले के प्रमुख नगरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. दंतेवाड़ा शहर के स्पॉट के साथ सीसीटीवी कैमरे गीदम और बारसूर में लगाए जाएंगे. प्रशासन ने इसकी स्वीकृति भी दे दी है. केंद्र की विशेष केंद्रीय सहायता मद से इस योजना को पूरा किया जाएगा.

 

बता दें कि जिला मुख्यालय में 25 लाख की लागत से सीसीटीवी कैमरे चौक-चौराहे में पहले भी लगाए गए थे. जिनमें से बहुत से कैमरे रख रखाव के अभाव में खराब हो गए. लेकिन इस बार मिली जानकारी के मुताबिक हाई डेफीनेशन के सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.जो ऑटो-रोटेट के साथ बढ़िया पिक्चर क्वालटी भी कवर करेंगे.

दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में हॉट-बाज़ारो में नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने कई बार पुलिस पर हमले कर घटनाओं को अंजाम दिया है. इन्ही घटनाओं को लगाम लगाने के लिए छग सरकार ने नक्सल प्रभावित जिला दन्तेवाड़ा में सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है. वहीं बीजापुर जिले में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हाल ही में बीजापुर पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी भी सीसीटीवी कैमरे की मदद से सुलझाई थी.