शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में मछली परिवार पर सरकारी जमीनों पर कब्जे का आरोप है। बताया जा रहा है कि 99 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा है। अवैध कोठी गिराने के बाद प्रशासन अब अन्य अवैध संपत्तियों की जांच में जुटा हुआ है। राजधानी में आज सीमांकन को लेकर बड़ी कार्रवाई होगी। वहीं मछली परिवार और उसके सहयोगियों की आपराधिक कुंडली सामने आई है। परिवार के 14 लोगों पर तकरीबन 60 से ज्यादा मुकदमे है।

पशुपालन विभाग ने कोकता बायपास स्थित 99 एकड़ जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया है। जमीन पर मछली परिवार सहित 20 लोगों पर कब्जे का आरोप है। प्रशासन ने रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया और सभी 20 लोगों को नोटिस जारी किए गए है। साथ ही सीमांकन के वक्त मौजूद रहने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: 99 एकड़ सरकारी जमीन पर मछली परिवार का कब्जा! कोठी ध्वस्त, अब अन्य अवैध संपत्तियों की होगी जांच, 20 लोगों को नोटिस, भोपाल सांसद बोले- ऐसे लोगों की जगह जेल में भी नहीं

मछली परिवार ने कोर्टयार्ड प्रीमियम कॉलोनी पशुपालन विभाग की जमीन के पास विकसित की है। पशुपालन विभाग को शक है कि मछली परिवार ने कॉलोनी काटने के नाम पर पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्ज तो नहीं किया है, इसी के चलते सीमांकन के निर्देश दिए गए है।

इन्हें नोटिस जारी

मछली परिवार के शफीक अहमद, शावर अहमद, शारिक अहमद, तारिक अहमद, सोहेल अहमद और शावेज अहमद, लोधी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स देवेंद्र लोधी, अवधि रियल स्टेट बिल्डर्स पार्टनर पाटनी (पुत्र विजय पाटनी) के साथ ही निरांक जैन, सुधीर शर्मा, ऊषा सिन्हा, शार्मिला ठाकरे, मीनू जैन, अमित जैन और अनुज साहू, अंजली जैन, चतर सिंह, धनसिंह, पवन कुमार, लाल सिंह को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा नगर निगम भोपाल जोन ऑफिस को भी नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स मामलाः मछ्ली परिवार की जमीनों की जांच शुरू, कोठी के बगल में बने मदरसे को ध्वस्त करने की मानवाधिकार आयोग सदस्य ने सीएम से की अपील

मछली परिवार और सहयोगियों की आपराधिक कुंडली

मछली परिवार और उसके सहयोगियों की आपराधिक कुंडली सामने आई है। परिवार के 14 लोगों पर तकरीबन 60 से ज्यादा मुकदमे है। ड्रग्स, अवैध हथियार तस्करी, युवतियों से शोषण के आरोपी है। ड्रग्स, एनडीपीएस, पॉक्सो, युवतियों से रेप के मामले भी सामने आए है। मछली परिवार और उसके सहयोगियों पर जानलेवा हमला सहित दर्जनों केस दर्ज है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H