मोहम्मद करीमुल्लाह/मधुबनी: जिले में अपराधियों ने पहले राजनगर थाना अंतर्गत भेलवार में हथियार का भय दिखाकर बाइक, टैब व एक चार्जर लूट लिया. फिर 2 घंटे बाद ही रहिका थाना अंतर्गत जीवछ पुल के पास फिर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूटपाट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घटना में शामिल 3 अपराधियों को लूटपाट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन राजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी.
पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई
उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम 6.45 बजे रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार को सूचना मिली कि जीवछ पुल के निकट फाइनेंस कंपनी के कर्मी बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजा निवासी बौअन मिश्र के पुत्र रंजन कुमार मिश्र को हथियार का भय दिखा अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही रहिका थाना के पुलिस पदाधिकारी हरकत में आए और त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों का पीछा करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी दल का किया गया गठन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया. छापेमारी दल में एसआई रुचि कुमारी, दुर्गा प्रसाद महतो व मो. मोईन सहित चौकीदार ललित पासवान, किशोर पासवान तथा चालक प्रदीप कुमार को शामिल किया गया. घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल ने नगर थाना क्षेत्र के किशोरी लाल चौक निवासी विनोद प्रसाद गुप्ता के पुत्र राज गुप्ता को जीवछ स्थित श्मशान घाट के निकट झाड़ी से पकड़ लिया.
पकड़े गए अपराधियों का है अपराधिक इतिहास
पूछताछ के दौरान राज गुप्ता ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ उक्त घटना से 2 घंटा पहले ही राजनगर थाना क्षेत्र के भेलवार में आरबीएल फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी को हथियार का भय दिखाकर बाइक, टैब व मोबाइल चार्ज लूटा था. पुलिस ने राज गुप्ता के बयान के आधार पर उसके अन्य साथी रहिका थाना क्षेत्र के सप्ता निवासी राजेश्वर महतो के पुत्र सुजीत महतो तथा नगर थाना क्षेत्र के नोनिया टोल निवासी दिनेश सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार को लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधियों का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है. राज गुप्ता व सुजीत महतो के ख़िलाफ़ रहिका व राजनगर थाना में लगभग आधा दर्जन आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज हैं.
नहीं मिला रुपया, तो ऑनलाइन लिया पेमेंट
सोमवार की शाम अपराधियों ने रहिका थाना क्षेत्र के जीवछ पुल के निकट फाइनेंस कंपनी के कर्मी बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजा निवासी रंजन कुमार मिश्र के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर पहले फाइनेंस कंपनी के कर्मी को घेरा फिर लूटपाट की नियत से उसकी तलाशी लिया. उसके पास रुपए नहीं मिले, तो ऑनलाइन एक हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिया. अपराधियों की यही गलती उन्हें पकड़ने में मददगार निकली, जबकि घटना को अंजाम देने के लिए जिस बाइक से अपराधी आए थे. वह बाइक अपराधियों ने 2 घंटा पहले ही राजनगर भेलवार में लूटी थी. लूटपाट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली. पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, लूटा गया एक बाइक, 2 मोबाइल तथा सैमसंग कंपनी का एक टैब जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यूपी के 2 तस्कर के साथ भारी मात्रा में शराब जब्त
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें