योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ शासन का बुलडोजर चलने के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आ पा रही है। ताजा मामला मुरैना जिले का है जहां बदमाशों ने एसपी बंगला के सामने जमकर उपद्रव मचाया है। मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की है।
दो तीन युवतियां भी शामिल थी
दरअसल घटना मंगलवार रात को एसपी बंगला के सामने की है, जहां दो पक्षों में पहले मारपीट हुई इसके बाद एक पक्ष के आधा दर्जन से ज़्यादा लोगों ने कार पर हमला कर दिया। कार में सवार युवक बचने के लिए भाग गए, इसके बाद एसपी बंगला की दीवार से सटे नाले में फंसी कार पर आधा दर्जन से ज़्यादा आरोपी, जिनमें दो तीन युवतियां भी थीं, इन आरोपियों ने पत्थर पटक पटककर कार को चकनाचूर कर दिया। यह हंगामा आधा घंटे तक चला।
पुलिसकर्मी किसी को पकड़ नहीं पाए
तोड़फोड़ करने वाले दबंग लोगों को गालियां देते हुए धमका रहे थे कि किसी ने वीडियो या फोटो बनाया तो मार डालेंगे। हैरानी लोगों को तब हुई जब एसपी बंगला से दो तीन पुलिसकर्मी निकले वह भी बदमाशों द्वारा किए जा रहे उपद्रव को देख उल्टे पांव लौट गए। लगभग आधा घंटे बाद कोतवाली पुलिस पहुंची उस समय भी उपद्रवी वहीं मौजूद थे, लेकिन पुलिसकर्मी किसी को पकड़ नहीं पाए। नाले में फंसी कार को निकालकर थाने ले जाने में पुलिसकर्मी जुट गए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


