कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना में अपराधियों ने पुलिस को फिर चुनौती दिया है. अपराधियों ने बीच सडक सरेआम एक युवक को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इधर सरेआम घटी इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. 

युवक को मारी गोली

आज दिन में एक बजे के करीब राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा पुल पर 2 बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को सरेआम बीच सड़क पर एक के बाद एक कई गोलियां मारी. घायल युवक भी बाइक से जा रहा था. अपराधियों ने युवक की बाइक का पहले पीछा किया और फिर ओवर टेक करने के बाद गोली मारी. युवक का नाम अमित बताया जा रहा है.

सड़क पर गिरा युवक

बीच सड़क पर युवक को गोली मारे जाने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. उधर गोली लगने से युवक बुरी तरह से घायल हो गया और खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गया. इधर गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया. 

मौके पर पहुंची पुलिस 

मिली जानकारी के अनुसार अमित राजधानी के ही एक निजी अस्पताल का कर्मी है. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जख्मी युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इसके बाद पुलिस ने इलाके में जांच अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने मौके से कुछ कारतूस भी बरामद किया है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: विजय सिन्हा ने महागठबंधन पर बोला हमला, कहा- ‘तेजस्वी यादव और राहुल गांधी नौटंकी बंद करें’

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें