गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया. क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर फर्जी तरीके से रकम वसूल रहे दो शातिर बदमाश को खरसिया पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. क्राइम ब्रांच का नकली आईडी कार्ड के सहारे इन, शातिरों के द्वारा ग्रामीणों को दारु बनाने और बेचने की दबिश देकर पैसा वसूलते थे. आए दिन वसूली करने वाले इन फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की शिकायत पुलिस को दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए खरसिया पुलिस जब उक्त घटना स्थल पहुंची तो पुलिस को देखकर, क्राइम ब्रांच के नकली अधिकारी भागने लगे. चौकन्नी पुलिस की टीम घेराबंदी कर इन बदमाशों को पकड़ लिया, जिनमें सुरेश कुमार नागे उर्फ सुरेश कुमार सारथी निवासी ग्राम ठुसेकेला खरसिया जिला रायगढ़. श्रवण साहु पिता धनसाय साहू निवासी गुजकुलिया जैजेपुर, जिला जांजगीर चांपा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
फर्जी दस्तावेज बरामद
पुलिस ने पकड़े गये फर्जी अधिकारियों से जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो, दिल्ली क्राइम ब्रांच का फर्जी आईडी कार्ड के साथ कई अन्य सामग्री बरामद की गई. इसके साथ मौके से दो बाइक जिनमें सीजी 13 E 3865 और सीजी 11 एए 1278 पकड़ी गई. मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बाइक पर ग्रामीण क्षेत्र भ्रमण करता था. शराब बेचने और बनाने वालों को झांसे में लेकर लंबी रकम पर सौदेबाजी कर मामले को रफा-दफा करता था.
गौरतलब है कि राजधानी पुलिस नें बीते दिनों फर्जी आयकर विभाग के अधिकारी को जांच के दौरान दबोचा था. कार में आयकर विभाग के अधिकारी की नेम प्लेट लगा कर वसूली की घटनाओं को अंजाम देते थे. साथ ही इन शतिरों के द्वारा रकम नहीं देने पर पुलिसिया कार्रवाई का डर दिखाते थे.
अधिकारियों पर विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह
प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में आये दिन होती रही फर्जी घटनाओं से, लोगो का विभागीय अधिकारियों पर विश्वसनीयता कम होती जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में जीवन यापन करने वाले ग्रामीण और छोटे व्यापारियों को संबंधित अधिकारियों से परिचय नहीं होने के कारण,इन फर्जी अधिकारियों के झांसे में आ जाते है. शतिर बदमाशों के जाल में उलेझे हुए ग्रामीण डर के मारे रकम का प्रबंध कर दे देते है.