Cristiano Ronaldo Gets Engaged: फुटबॉल की दुनिया के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आखिरकार अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज से सगाई कर ली है। दोनों पिछले नौ साल से साथ हैं और अब अपने रिश्ते को एक नया मोड़ देने का फैसला लिया है। जॉर्जिना ने सोमवार (11 अगस्त) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर इस खास पल की जानकारी दी। फोटो में रोनाल्डो और जॉर्जिना के हाथों में अंगूठियां नजर आ रही हैं। साथ में उन्होंने लिखा – “हाँ, मैं आपसे प्यार करती हूं, इस जिंदगी में और हर आने वाली जिंदगी में भी।”

तस्वीर में जॉर्जिना हीरे की चमचाती अंगूठी पहनी हुई हैं। उनका हाथ रोनाल्डो के हाथ के ऊपर रखे थे। पोस्ट में जॉर्जिना ने रोनाल्डो को टैग भी किया है।

इंगेजमेंट रिंग की कीमत क्या है?

रोनाल्डो ने जॉर्जिना को जो हीरे की अंगूठी पहनाई है, उसे 5 सेंटीमीटर का बताया जा रहा है। एक्सपर्ट्स ने कहा है कि यह 25-30 कैरेट के बीच हो सकता है। वहीं कुछ स्पेशलिस्ट्स का कहना है कि यह कम से कम 15 कैरेट का होगा। इस ओवल शेप रिंग की कीमत 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक की बताई जा रही है। भारतीय करेंसी में अंगूठी की कीमत 43 करोड़ रुपए के आस-पास होगी।

2016 में हुई थी पहली मुलाकात, अब जाकर की सगाई

रोनाल्डो और जॉर्जिना की पहली मुलाकात साल 2016 में मैड्रिड स्थित एक गुच्ची स्टोर में हुई थी, जहां जॉर्जिना काम करती थीं। यहीं से उनकी कहानी शुरू हुई। पहले दोस्ती और फिर धीरे-धीरे रिश्ता प्यार में बदल गया। 2017 में दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकार किया था।

दोनों परिवार के साथ बिता रहे खुशहाल जिंदगी

आज रोनाल्डो और जॉर्जिना के 4 बच्चे भी हैं। उनके जुड़वा बच्चों एवा मारिया और मातेओ का जन्म 2017 में सरोगेसी से हुआ था। वहीं, 2017 में ही जॉर्जिना ने बेटी अलाना मार्टिना और 2022 में बेला एस्मेराल्डा को जन्म दिया था। इसके अलावा रोनाल्डो का सबसे बड़ा बेटा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर, 2010 में पैदा हुआ था। जॉर्जिना न सिर्फ उनकी मां जैसी भूमिका निभा रही हैं बल्कि सभी बच्चों की देखभाल भी करती हैं।

जॉर्जिना ने मॉडलिंग की दुनिया में भी बनाई पहचान

जॉर्जिना एक प्रशिक्षित डांसर हैं और मॉडलिंग की दुनिया में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। उनका जन्म 27 जनवरी 1994 को अर्जेंटीना में हुआ था और उन्होंने स्पेन में पढ़ाई की। वह कई इंटरनेशनल फैशन इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं। उनकी जिंदगी पर आधारित नेटफ्लिक्स सीरीज ‘I Am Georgina’ को दुनियाभर में सराहा गया है।

अब तक 900 गोल दाग चुके है रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। उन्होंने 2024 में क्रोएशिया के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर का 900वां गोल किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वह यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। फिलहाल, वह सऊदी प्रो लीग की टीम अल नसर के लिए खेल रहे हैं और अब तक 30 मैचों में 25 गोल कर चुके हैं ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H