सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में देर रात से ही काफी तेज बारिश हुई. बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खेत में फसल पक कर तैयार है, जिसके साथ फसल की कटाई का काम भी जारी है. ऐसे में बेमौसम बरसात ने किसानों की मेहनत बर्बाद कर दी है.
रायपुर के आसपास के गांव में लगभग हर किसान की यही स्थिति है. अनेक किसानों के खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान कटाई संभव नहीं है, वहीं दूसरी ओर ऐसे किसान हैं, जिन्होंने अपनी फसल काटकर खेतों में रखी है, जो पानी भरने से खराब हो गए हैं. पानी में फसल खराब होने से परेशान किसान दिनेश साहू ने बताया कि 1 दिसंबर से होने वाली धान खरीदी के लिए फसल कटाई कर रहे थे, लेकिन रात में हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से अब धान कटाई संभव नहीं हैं.
उन्होंने फसल नुकसान के लिए सरकार से मुआवजा देने की मांग की. दिनेश की बात का समर्थन करते हुए दुलारी बाई ने कहा कि बेमौसम बरसात की वजह से काफी बार नुकसान हुआ है. फसल बर्बाद हो गई है, सरकार को मुआवजे राशि देनी चाहिए. मेहनत और पैसा दोनों बर्बाद हुए हैं, इस पर सरकार को विचार करना चाहिए.