टीकमगढ़,हरदा,रायसेन,उमरिया। जिले में ओलावृष्टि से फसल खराब होने पर एक महिला का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. मौसम का कहर किसान पर ऐसे टूटा की उसकी फसल बर्बाद हो गई. कर्ज और परिवार के भरण-पोषण की चिंता ने महिला किसान को रोने पर मजबूर कर दिया.
दरअसल, मध्यप्रदेश के कई इलाकों में पिछले 3 दिनों से मौसम का कहर किसानों पर आफत बनकर टूट रहा है. बारिश और ओले के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. टीकमगढ़ जिले में भी शनिवार रात तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई. 50 ग्राम से लेकर 300 ग्राम वजन तक के ओले गिरे. जिससे किसानों की फसलें तबाह गई. जिले के कुंडेश्वर, कारी लिधौरा, जतारा, कुअपुरा समेत दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि से गेंहू, मटर, सरसो, चना, मसूर समेत सब्जियों को नुकसान पहुंचा है. वहीं ओलावृष्टि से फसल खराब होने पर एक महिला किसान का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ है. फसल नुकसान होने पर रो-रो कर महिला अपनी पीड़ा बयां कर रही है.
रायसेन जिले में भी बारिश और ओले का कहर
रायसेन जिले में भीओलावृष्टि से प्रभावित किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. माखनी, बिलारा, तिजालपुर, बारला, कोड़ी पगनेसवर समेत कई गांवों में बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे. जिससे किसानों के साथ-साथ ईट भट्टा वालों को भी भारी नुकसान हुआ है. हालांकि शिवराज सरकार ने किसानों से चिंता न करने की अपील की है. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों के नुकसान का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा. प्रदेश की किसान चिंता न करें.
ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का कृषि मंत्री ने लिया जायजा
वहीं हरदा जिले के पानतलाई में कृषि मंत्री कमल पटेल ने ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सर्वे करने के दिशा-निर्देश दिए. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का 72 घंटे में सर्वे कर मुआवजा राशि का 25 प्रतिशत जल्द दिलवाने के निर्देश कलेक्टर और संबंधित अधिकारिंयो को दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही 2020 की बीमा राशि भी किसानों को दी जाएगी.
..तो इधर बारिश से चहके किसान
वहीं कई जगहों पर बारिश होने से किसानों को फायदा भी हुआ है. पौष माह में हुई बारिश उमरिया जिले के किसानों के लिए लाभदायक साबित हुई है. जिले के किसानों का कहना है कि ये बारिश सभी फसलों के लिए बहुत ही लाभदायक है. इससे फसलों को फायदा ही होगा. यदि बारिश तेज होती है तो सब्जी और दलहन फसलों को नुकसान होने की संभावना है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक