सिवनी। शहर के लोग उस समय आवाक रह गए जब एक गड्ढे में करोडों रुपए की बीयर को बहा दी गई. इसी तरह विभिन्न ब्रांडों के महंगी शराब पर भी जेसीबी मशीन चली. लोगों को मामला तब समझ में आया, जब विभाग के अधिकारियों ने इसके एक्सपायरी होने पर इस कार्यवाही को अंजाम देना बताया.
5 हजार पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर नष्ट
जिले में मंडला रोड़ स्थित अंग्रेजी शराब गोदाम (वेयर हाउस) में रखी 5 हजार पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर नष्ट किया गया. होली से एक सप्ताह पहले करीब 33 हजार लीटर विदेशी शराब-बीयर का नष्ट करने की बड़ी कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा की गई. कार्टून व पेटियों में रखी करीब 11 हजार लीटर शराब की बोतलों को जेसीबी से कुचलकर नष्ट किया गया. वहीं 22 हजार लीटर बीयर को गड्ढे में बहाकर नष्टीकरण किया गया.
इसे भी पढ़ें … Google ने वसंत ऋतु पर पेश किया खास Doodle, जाने क्या है इसमें खूबी ?
छह माह बाद मान लिया जाता है एक्सपायरी
जानकारी के अनुसार 36 किस्म की महंगी शराब और बीयर के 11 ब्रांड की बोतलों को नष्ट किया गया. तय समय तक स्पिरिट (ब्रांडेड शराब) का रजिस्ट्रेशन व उठाव नहीं होने पर इसे नष्ट करने के आदेश आबकारी आयुक्त ने जारी किए थे. बता दें कि छह माह की तय अवधि तक गोदाम में रखी बीयर को एक्सपायरी का मान लिया जाता है.
इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh: “Will Convene with Company Operators and Freight Services”: Md. Akbar on strike of Cement transport chain
इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर, तहसीलदार पीयूष दुबे, गोदाम प्रभारी प्रमोद धुर्वे सहित राजस्व अमला मौजूद रहा. दो साल पहले 13 जून 2019 को भी आबकारी विभाग ने करीब एक लाख लीटर शराब को नष्ट किया था.
देखिये वीडियो …