रोहित कश्यप,मुंगेली. यहां से ट्रेक्टर एजेंसी संचालक ने अपने ही रिश्तेदारों के साथ करोड़ों का ठगी किया है, ठगी के शिकार हुए लोगों के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों द्वारा अभी तक दर्जन भर लोगों से करीब 3 करोड़ रुपये की ठगी किया जा चुका है.

मामला सिटी कोतवाली इलाके के गीधा गांव का है जहां गांव के ही नरेश उपाध्याय, रत्नेश पांडेय, अर्चित उपाध्याय सहित दर्जन भर ठगी के शिकार हुए लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत किया कि गांव के ही ट्रेक्टर एजेंसी संचालक नरेंद्र पाण्डेय व एक अन्य सहयोगी ने एजेंसी में पार्टनशीप का झांसा देकर दर्जन भर लोगों के जमीन को धोखे से बैंक में गिरवा रखकर उसके एवज में करोड़ों रूपये का लोन ले लिया.

वहीं कुछ दिनों बाद जब बैंक से लोन पटाने नोटिस जारी हुआ तब सभी लोग दंग रह गए फिर कुछ दिनों बाद ठगी के शिकार होने का एहसास हुआ. जिसके बाद इस मामले की शिकायत पीड़ित व्यक्तियों ने सिटी कोतवाली थाने में की दर्ज कराई.

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आशीष अरोरा ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद नरेंद्र पांडेय व एक अन्य सहयोगी को रायपुर से गिरफ़्तार किया गया. वहीं आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों द्वारा अभी तक दर्जन भर लोगों से करीब 3 करोड़ रुपये की ठगी किया जा चुका है. वहीं इस मामले में अन्य आरिपियो की संलिप्तता भी होने की संभावना जताई जा रही है.