Sports News: हेंमत शर्मा,इंदौर. रणजी ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए की बारिश होने वाली है. मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन MPCA की ओर से दो करोड़ की राशि दी जा रही है, इसके साथ ही BCCI की तरफ से दो करोड़ की राशि खिलाड़ियों को दी जाएगी. इस तरह 4 करोड़ रुपए की राशि रणजी ट्रॉफी विजेताओं को अवार्ड फंक्शन में दी जाएगी.
अवार्ड फंक्शन 9 जुलाई को इंदौर के शेरेटन होटल में होने जा रहा है जहां बड़े बड़े दिग्गज राजनेता भी शिरकत करेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों करोड़ों रुपये की राशि खिलाड़यों को दी जाएगी. इसके लिए सिंधिया शाम 5:30 बजे इंदौर पहुंचेंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ MPCA के चुनाव भी अगले माह में होना संभावित माना जा रहा है.
16 जुलाई को MPCA का चुनाव
क्रिकेट संघ MPCA के चुनाव के मद्देनजर सरगर्मियां तेज होती दिखाई पड़ रही है. जानकारी के मुताबिक 16 जुलाई को इंदौर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश विजवर्गीय की अध्यक्षता में चुनाव हो सकता है. क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 16 जुलाई को इंदौर के बैंड कन्वेंशन सेंटर में एजीएम आयोजित की जाएगी. जिसमें साल भर का लेखा-जोखा रखा जाएगा. वही एजीएम के दौरान खिलाड़ियों को सम्मानित और पुरस्कृत भी किया जाएगा.
नई कार्यकारिणी पर भी लग सकती है मुहर
इंदौर के ब्रिज एंड कन्वेंशन सेंटर में 16 जुलाई को होने वाली एजीएम बैठक में नई कार्यकारिणी बनाने पर भी मुहर लग सकती है. आईडीसीए की परंपरा के मुताबिक संघठन में चुनाव नहीं होते हैं मेंबर आपसी सहमति से ही कार्यकारिणी का चयन करते हैं लेकिन संभवत: इस बार पुरानी कार्यकारिणी को पुनः चुना जा सकता है. वही आई डी सी ए का कार्यकाल 2 साल का होता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक