अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। मध्यप्रदेश की टीम ने मुंबई को 6 विकेट से हरा दिया। 88 साल के रणजी के इतिहास में यह पहली बार है, जब मध्यप्रदेश रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है। 23 साल पहले एमपी की टीम फाइनल में तो पहुंची थी, लेकिन कर्नाटक से हार गई थी

बता दें कि मैच की पहली पारी में मुंबई की टीम 374 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 536 रन बनाकर 162 रन की बढ़त ले ली थी और रविवार को दूसरी पारी में मुंबई को 269 पर ऑल आउट कर दिया। मध्यप्रदेश को 108 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

रविवार को दूसरी पारी में मध्यप्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 2 रन पर एमपी का पहला विकेट गिरा। पहली पारी में शतक लगाने वाले यश दुबे 1 रन बनाकर बोल्ड हो गए। एमपी की जीत में बड़ा किरदार हिमांशु मंत्री और शुभम शर्मा ने मिलकर निभाया। हिमांशु मंत्री 37 रन और शुभम शर्मा ने 30 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पार्थ साहनी 5 रन बनाकर मुलानी की गेंद पर कोटियन के हाथों कैच आउट हो गए।

सीएम शिवराज ने दी बधाई

रणजी में मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक जीत पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को ट्वीट कर बधाई दी है। सीएम ने कहा- मैच में अपने अद्भुत और अद्वितीय खेल से मध्यप्रदेश की टीम ने न केवल शानदार जीत प्राप्त की है, बल्कि लोगों का हृदय भी जीत लिया। इस अभूतपूर्व जीत के लिए मध्यप्रदेश की टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। आपकी जीत का यह सिलसिला अविराम चलता रहे, शुभकामनाएं! इससे पहले सीएम ने फाइनल में पहुंचने पर मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम से वर्चुअली बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी थी। कल भी सीएम ने छिंदवाड़ा में जीत की अग्रिम बधाई दी थी।

कमलनाथ ने भी दी बधाई

गेंदबाज गौरव यादव के परिजननर्मदापुरम

नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के एक छोटे से गांव बिसोनी कला के गेंदबाज गौरव यादव ने रणजी ट्राफी जितने में महत्वपूर्ण योगदान टीम को दिया है। उन्होंने टेनिस बाल से क्रिकेट जीवन की शुरुआत की थी। इस दौरान उनको कई समस्याएं भी आई ,पर गौरव रुके नहीं और आगे बढ़ते गए। आज गौरव ने मध्यप्रदेश के गौरव को बढ़ाया है।

अशोकनगर- खिलाड़ी अक्षत रघुवंशी के घर में खुशी का माहौल, बधाई देने वालों का लगा तांता

वहीं कैप्टन आदित्य के घर पर खुशी का माहौल है। परिवार वालों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

आदित्य की मम्मी हुई भावुक बोली जब आदित्य आएगा तो उसे एक घंटे तक गले लगाकर रखूंगी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus