रायपुर. राजधानी के एक शक्कर व्यापारी के साथ करीब ढ़ाई करोड़ की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. व्यापारी ने इस मामले में मुंगेली के रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत की है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कर्रवाई शुरू कर दी है.

शक्कर व्यवसायी स्वीजन वाधवानी ने गंज थाने में शिकायत की है कि मुंगेली के रहने वाले जीतेन्द्र दावड़ा जो की शक्कर की दलाली ​करता है ने करीब ढ़ाई करोड़ की शक्कर मंगवाई थी. यह शक्कर नवंबर 2016 से फरवरी 2017 के बीच मंगवाई गई थी लेकिन शक्कर बुलाने के बाद जीतेन्द्र ने शक्कर की राशि का भुगतान ​नहीं किया. पुलिस ने स्वीजन वाधवानी की शिकायत पर मुंगेली के रहने वाले जीतेन्द्र दावड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.