फरीदाबाद. गुरुवार को नवरात्र के पांचवें दिन भक्तों ने मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की. शहर के मंदिरों में नवरात्रों की विशेष धूम देखने को मिल रही है. दूर-दराज क्षेत्रों से श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि एनआईटी तिकोना पार्क स्थित महारानी वैष्णो देवी मंदिर में भी मां के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की विधिवत पूजा की गई.

जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि इस मौके पर गोल्डन क्वीन की उपाधि से सम्मानित मोनल और नीरल कुकरेजा मां का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची. उन्होंने मां के चरणों में शीश झुकाकर मां से अपने भविष्य की मंगल कामना की. शहर के मंदिरों में इस दौरान पूरा दिन मां के कीर्तन और झाकियों का विशेष आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Faridabad: साइबर थाना बल्लभगढ़ की पहल, बच्चों को किया जागरूक

नवरात्र में जिले के सभी मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी प्रकार मां काली के मंदिर में भी मां के दर्शन पाने वालों की कतारें लग रही हैं. दूर-दराज क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से भी विशेष मंडलियों को बुलाकर मां के भजनों के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों के अलावा मंडलियों की ओर से आकर्षक झांकियों का भी आयोजन किया जा रहा है.