शिव यादव, दोरनापाल. कर्तव्य निर्वहन के दौरान प्राण गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की याद पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन रविवार को दोरनापाल में स्थित सीआरपीएफ 74 वाहिनी के मुख्यालय में किया गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. गौरतलब है कि आज ही के दिन हमारे वीर सिपाही चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे.
पूरा देश आज के दिन पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाता है तथा वीर शहीदों को श्राद्धाजंलि अर्पित करता है. 74 वाहनी के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार ने जवानों को सम्बोधित करते हुए लदाख के होटस्प्रिंग नामक जगह में सीआरपीएफ के वीर सपूतों ने कैसे चीनी सैनिकों के दांत खट्टे करते हुए उन्हें एक इंच भी आगे पड़ने नहीं दिया था. मात्र 10 सैनिकों ने पूरी चीनी सैनिकों को रोकते हुए अपनी प्राण न्यौछावर किया था.
जबकि उस वक़्त हिंदी चीनी भाई-भाई का नारा पूरे जोर पर था. मगर अचानक विश्वासघात करते हुए भारतीय जवानों पर गोलियां बरसा दी. जिसका जवाब देते हुए वीरगति को प्राप्त किया उनकी अद्म्य साहस के कारण ही आज पूरा विश्व पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाता है.