शिव यादव, सुकमा. जिला पुलिसबल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को पोलमपल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. क्षेत्र में कई हिसंक घटनाओं को अंजाम देकर वर्षों से फरार चल रहे थे. नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत जंगलों में सर्चिंग कर टीम को पोलमपल्ली में नक्सलियों को होने की सूचना मिली थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी विद्याधर भारद्वाज, द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार ने टीम के साथ दबिस देकर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. दहशत गर्द नक्सलियों गिरफ्तार न्यायलय के समझ प्रस्तुत कर जेल भेजा दिया गया है.
टीम ने ग्राम बेंगापाल, जूनापानी व मारेंगा की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम मरेगा के पहाड़ी जंगल में घेराबंदी 1. हड़मों करटामी (पंचायत कमेटी अध्यक्ष,मार्जूम) उम्र 27 वर्ष जाति मरिया निवासी स्कूल पारा थाना तोंगापाल जिला सुकमा. 2. हड़मा करटामी (जनमिलिशिया सदस्य) उम्र 25 वर्ष निवासी मार्जूम जिला सुकमा को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 28 जनवरी 2015 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम हमीरगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला में मतदान पेटी लेकर आ रही टीम के साथ लूटपाट कर मतपेटी ले गये थे.
इसके साथ 3. देवरापल्ली नाला के पास घेराबंदी करके मड़क सुक्का (डीकेएएमएस उपाध्यक्ष) उम्र 53 निवासी थाना सुपापारा पोलमपल्ली को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया नक्सली डीएएमएस नक्सल सगंठन का उपाध्यक्ष था. जिसमें 04 मई 2018 को राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों पर आगजनी का मामला दर्ज था. जिससे जवानों ने 5 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर 10 मीटर, इलेक्ट्रिक वायर 20 मीटर सहित कई अन्य सामग्री बरामद किया गया.
चुनाव के समय बड़ी घटना को दे सकते थे अंजाम
प्रदेश में होने चुनाव में लंबे अर्से से फरार चल रहे इन माओवादी संगठन के द्वारा बड़ी घटना को वारदात दिया जा सकता था. वही सुकमा जिले में माओवादी संगठन के सदस्य आये दिन ग्रामीणों को परेशान करने के साथ विधानसभा चुनाव में मतदान का विरोध के लिए पोस्टर बैनर के साथ पर्चे फेक रहे है. इन नक्सलियों के द्वारा पुलिस को मुकबिरी का आरोप लगाकर निर्दोश ग्रामीणों की आये दिन हत्यायें भी कर रहे है.