पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। जिले के बुद्विपारा ग्राम में कोरोना लॉकडाउन के बीच जंगल में सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों ने 10 किलो का आईईडी बम बरामद किया है. जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है. इतने के बावजूद भी बाज नहीं आए नक्सलियों ने कैशलेस पालनार बाजार परिसर के अंदर दर्जनों लाल बैनर पोस्टर लगाकर एनपीआर, एनआरसी और सीएए का विरोध जताया है. तड़के सुबह इस पर लोगों नजर पड़ी, तब से गांव में दहशत का माहौल है.

3 साल में 100 IED बरामद

सीआरपीएफ के नेतृत्व में 231 बटालियन की दो कंपनी कोण्डासॉवली कैम्प से नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए सर्चिंग पर निकली थी. कैम्प से ग्राम बुद्विपारा के पास पहुँचने पर बम्ब निरोधक दस्ता जब इलाके को सर्च कर रही थी, तो 10 किलो का आईईडी बम मिला. जिसके बाद उसे निष्किय किया गया. सीआरपीएफ 231 बटालियन ने 3 सालों में नक्सलियों द्वारा लगाई गई करीब 100 आईईडी बम को ढूंढ कर निष्क्रिय किया है.

कैशलेस विलेज पालनार नक्सली बैनर पोस्टरों से पटा

दंतेवाड़ा जिले के कैशलेस विलेज पालनार बाजार परिसर के अंदर दर्जनों पोस्टर और लाल बैनर नक्सलियों ने लगाए है. नक्सलियों की दरभा डिवीजन की मलंगीर एरिया कमेटी ने यह पोस्टर जारी किया है. जिसमें एनपीआर, एनआरसी और सीएए का विरोध किया है.  कुआकोंडा थानाक्षेत्र में पड़ने वाले पालनार गांव में सुरक्षा के लिहाज से समेली सड़क पर सीआरपीएफ और पालनार से किरन्दुल मार्ग पर एसटीएफ की कम्पनी तैनात है. उसके बावजूद भी इत्मीनान से नक्सली अपनी हरकतों को गांव के बीचों-बीच अंजाम दे गए. नक्सलियों ने आज बस्तर दण्डकारण्य बन्द का आह्वान किया है.