CRPF Head Constable killed in Saranda IED blast: भुवनेश्वर. झारखंड और ओडिशा की सीमा से सटे घने सारंडा जंगल में शुक्रवार को हुए एक बारूदी सुरंग विस्फोट में गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल महेंद्र लस्कर ने शनिवार तड़के दम तोड़ दिया. वह नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे सुरक्षाबलों के अभियान का हिस्सा थे.
Also Read This: नुआपड़ा उपचुनाव से पहले सियासी हलचल तेज: दिवंगत राजेंद्र ढोलकिया के बेटे जय ढोलकिया भाजपा में शामिल होने की तैयारी!
कैसे हुआ हादसा (CRPF Head Constable killed in Saranda IED blast)
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम गुरुवार दोपहर सारंडा जंगल के बाबूडेरा इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इस अभियान का मकसद नक्सलियों के ठिकानों को ध्वस्त करना और जंगल में बिछाए गए बारूदी सुरंग (IED) को खोजकर निष्क्रिय करना था.
इसी दौरान टीम एक गुप्त रास्ते से गुजर रही थी कि अचानक एक आईईडी में जोरदार विस्फोट हुआ. धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास का इलाका दहल उठा. इस घटना में हेड कांस्टेबल महेंद्र लस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि इंस्पेक्टर के.के. मिश्रा और एएसआई रामकृष्ण गगराई सहित अन्य जवान भी घायल हुए.
Also Read This: बीजद में बगावत की गूंज: निलंबित नेता श्रीमयी मिश्रा का वीके पांडियन पर सीधा वार
इलाज के दौरान तोड़ा दम (CRPF Head Constable killed in Saranda IED blast)
घायल जवानों को तुरंत राउरकेला के अपोलो अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा था. लेकिन महेंद्र लस्कर की हालत लगातार बिगड़ती चली गई. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, पर शनिवार तड़के करीब 4 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनके शरीर पर गंभीर चोटें थीं और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
सुरक्षा अभियान पर फिर उठा सवाल
यह हादसा एक बार फिर इस बात को उजागर करता है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान चलाते समय सुरक्षा बलों को कितनी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. सारंडा जंगल लंबे समय से माओवादी गतिविधियों का गढ़ रहा है. घने जंगल और दुर्गम इलाका होने के कारण नक्सली अक्सर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए सड़क किनारे या जंगल के रास्तों में आईईडी लगाते हैं.
Also Read This: भुवनेश्वर बनेगा एशिया का टेबल टेनिस हब, पहली बार ओडिशा करेगा चैंपियनशिप की मेजबानी
शहीद जवान को दी जाएगी अंतिम विदाई (CRPF Head Constable killed in Saranda IED blast)
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल महेंद्र लस्कर के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा. साथी जवानों ने कहा कि लस्कर अपने कर्तव्य के प्रति बेहद समर्पित और बहादुर सैनिक थे. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
Also Read This: कटक दुर्गा पूजा बवाल: दुर्गा विसर्जन हिंसा पर सियासी जंग, मंत्री पृथ्वीराज ने दिया सीएम ममता को करारा जवाब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें