शिव यादव, सुकमा. जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ सेकंड बटालियन हेड क्वार्टर में एक जवान ने बुधवार की सुबह खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया. सीआरपीएफ के जवान कुलदीप ने अपने सर्विस गन से गोली मार लिया है. आज सुबह जब सीआरपीएफ के जवानों ने गोली की आवाज सुनी तब वह कुलदीप की तरफ भागे. जवानों ने वहां देखा कि कुलदीप खून से तथपथ जमीन पर पड़ा था. मामले के बाद बटालियन में अफरा-तफरी का माहौल छा गया. उच्चाधिकारियों के घटना की सूचना देने पर पहुंचे अधिकारियों ने आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. हालत गंभीर होने के कारण जवान ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि जवान के आत्महत्या की वजह अभी जानकारी ने नहीं है. मामला दर्ज कर जांच में ले लिया गया. वहीं शव का पीएम कर मृतक जवान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

अात्महत्या के कई मामले आ चुके है सामने 

बस्तर के धुर नक्सल इलाके में तैनात जवानों द्वारा आत्महत्या करने का यह पहला मामला नहीं है. गौरतलब है कि इस घटना के पहले भी कई जवानों ने खुदकुशी किये है. हालांकि उच्चाधिकारियों के जांच के अाश्वसन के बाद जवानों के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया गया. बुधवार की घटना के बाद सीआरपीएफ बटालियन में मातम पशर गया है.