बिलासपुर। जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आईजी दफ्तर में पदस्थ सीआरपीएफ जवान भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकड़ाया है. इसके अलावा जिला आबकारी पुलिस ने मस्तूरी के पचपेड़ी में शराब पकड़ी है. पकड़ी गई शराब में ब्लू लेबल जैसी महंगी शराब भी शामिल है, जिसकी कीमत 35 हजार बताई जा रही है. अलग-अलग इलाके से जब्त शराब की कुल कीमत 9 लाख रुपए आंकी गई है.

आबकारी आयुक्त नीता नोतिन ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधर पर छापेमारी की गई. तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, जिसमें एक सीआरपीएफ के जवान है जो सीआरपीएफ के आईजी कार्यालय में कार्यरत है. जवान गणेश जैन सेंट्रो कार से शराब की तस्करी कर रहा था. आरोपी सीआरपीएफ जवान होने का धौंस दिखाकर शराब की तस्करी करता था.

आरोपी अमित यादव राजस्थान का रहने वाला है. मुकेश खन्ना स्थानीय शराब माफिया से जुड़ा है. बिलासपुर आबकारी विभाग ने रंगे हाथ शराब की डिलवरी देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एमपी की शराब के साथ पचपेड़ी से एक महिला को भी आबकारी विभाग ने पकड़ा है. बता दें कि तस्कर मध्य प्रदेश व पंजाब से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपाते थे.