शिवा यादव, सुकमा. सुकमा जिले में पदस्थ सीआरपीएफ जवान प्रमोद कुमार ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था, जो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उसने पैतृक जमीन चाचा द्वारा छीने जाने की बात कही थी. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई थी.

जैसे ही यह मामला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचा तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और सुकमा कलेक्टर को फोन कर निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर चंदन कुमार को पूरे मामले में हाथरस कलेक्टर से सम्पर्क करने कहा. इस निर्देश के बाद कलेक्टर ने यूपी के हाथरस कलेक्टर प्रवीण लग्ज़र से बात की. उन्होंने पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF जवान को नहीं मिला इंसाफ, तो बोला- बन जाऊंगा ‘पान सिंह तोमर’, सीएम से लगाई मदद की गुहार 

जवान ने वायरल वीडियो में ये बातें कही थी-

बता दें कि वायरल वीडियो में जवान इंसाफ नहीं मिलता देख प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है. उसने कहा कि यदि देश की रक्षा के लिए वे अपनी जान दे सकता हैं, तो अपने परिवार वालों के लिए वह ‘पान सिंह तोमर’ भी बन सकता हैं.

सीआरपीएफ का जवान प्रमोद कुमार उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला है. बीते दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. लेकिन अब यह वीडियो वायरल होने लगा है.

जवान का आरोप है कि उसके चाचा ने जमीन हड़प ली है और परिजनों से मारपीट भी करता है. जान से मारने की धमकी देता है. पुलिस भी उससे मिली हुई है. क्योंकि उसके घर के ठीक पीछे पुलिस थाना है. चाचा नेतागिरी करता है इस वजह से पुलिस भी उसका साथ देती है. हमारे शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है. ऐसे में अब उसे प्रशासन से मदद की दरकार है.

वायरल वीडियो में जवान ने ये भी कहा है कि मामले को लेकर उन्होंने अपने उच्च अधिकारी को जानकारी दी थी. जिसके बाद उन्होंने लिखित शिकायत कर जिला कलेक्टर और एसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद न कोई कार्रवाई की गई और न ही पत्र का कोई जवाब आया है.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eEEZVAE6PO8[/embedyt]