रायपुर। छत्तीसगढ़ में डेंगू फैलने की ख़बर से हड़कंप मच गया है. मामला सुकमा जिले में सामने आया है. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को सुकमा रवाना कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में डेंगू के 17 प्रकरण मिले हैं. इसमें सीआरपीएफ के जवान प्रभावित हैं. सीआरपीएफ के जवानों में डेंगू के लक्षण मिलने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया.

सुकमा जिला स्वास्थ्य अधिकारी सीपी बंसोड़ ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा, कि सबसे पहले दो मरीज सीआरपीएफ के जवान मिले. वे दूसरे राज्य से डेंगू का लक्षण लेकर आए थे. इसके विभाग ने कोंटा क्षेत्र में सर्वे कराया. मेडिकल टेस्ट कराए गए. जवानों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहाँ जवानों में डेंगू पॉजिटिव मिले. वहीं उड़ियापारा में कुछ मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं. फिलहाल सभी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है. हमने अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दी है.

वहीं मामले में की रिपोर्ट सुकमा से रायपुर स्वास्थ्य मंत्रालय पहुँचने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. तत्काल प्रभाव से विभाग की ओर से राज्य स्तर के दो अधिकारियों को सुकमा के लिए रवाना कर दिया गया. जिन अधिकारियों को सुकमा जाकर हालात का जायजा लेने और डेंगू के रोकथाम का उपाय करने के लिए रवाना किया गया है उनमें- डॉ. जितेन्द्र कुमार, राज्य कार्यक्रम अधिकारी( एन.व्ही.डी.सी.पी) और डॉ. चिन्मय कुमार दास, राज्य सलाहकार (प्रशिक्षण) शामिल है. .