शिवा यादव, दोरनापाल(सुकमा)- नक्सली मोर्चों में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 74 वाहिनी के जवान और अधिकारी बंदूक की बजाय आज झाड़ू थी. दरअसल गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ 74 वाहिनी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और हाथों में झाड़ू थामकर खुद ही निकल पड़े साफ-सफाई करने.
कमांडेंट प्रवीण कुमार ने खुद हाथो में झाड़ू थाम कर सफाई कार्यक्रम में भाग लिया और लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता आज एक क्रांति का रूप ले रही है. लोग जागरूक हो रहे हैं. स्वच्छता के लिए हम सब मिल कर ही स्वच्छ भारत का सपना साकार करेंगे और स्वच्छता से कई ग्रामीण इलाकों में फैलने वाली बीमारियों को भी रोक सकेंगे.
इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक भी करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में वाहिनी के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार के अलावा डिप्टी कमाण्डेन्ट अजय साह डॉ. चंद्रशेखर गौड़ा अस्सिटेंट कमाण्डेन्ट हृदेश कुमार मौजूद रहे.