अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन में मानवता को शर्मसार करने वाली वीडियो सामने आई है। चोरी के आरोप में पकड़े गए एक बच्चे का हाथ बांधकर उसे पूरे इलाके में घुमाया गया और उसकी पिटाई की गई। बच्चे के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्चे को लकड़ी के खंभे से बांधा गया और उसे थाने में बंद करने की धमकी दी जा रही। वहीं बच्चा छोड़े जाने की भीख मांग रहा है, फिर भी बेरहम का दिल नहीं पसीजा।

इसे भी पढ़ें : इंदौर गोलीकांड पर गृहमंत्री की दो टूक, बोले- शराब माफियाओं पर NSA लगाने के साथ संपत्ति भी होगी नेस्तानाबूद

यह पूरा मामला जिले के बेगमगंज गांधी बाजार का है। बताया जा रहा है कि बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाला व्यक्ति बेगमगंज के BJP संगठन में पदाधिकारी है, जिसका नाम शालक नेमा है।

इसे भी पढ़ें : एसबीआई बैंक में लगी भीषण आग, दस्तावेज जलकर खाक

बताया जा रहा है कि बेगमगंज में चोरी की घटना लगातार हो रही है। इसी बीच दो बच्चों को चोरी करते हुए रगें हाथ बीजेपी पदधिकारी ने पकड़ लिया, जिसमें से एक बच्चा कटीले तारों की फेन्सिंग को फांदकर फरार हो गया। वहीं दूसरे को उन्होंने पकड़ लिया और पहले उसे एक खंबे में बांध दिया फिर इलाके में घुमाया।

इसे भी पढ़ें : ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर बदमाशों ने माल से लदा ट्रक लूटा, रातभर पेड़ में बंधे रहे दोनों

ऐसी एक वीडियो शिवपुरी में देखने को मिली थी। जहां शराब चोरी के आरोप में ढाबा मालिक ने नौकर के साथ अमानवीय व्यवहार किया। ट्रेक्टर के कल्टीवेटर से उसके पैरों को बांधकर उसके तलवों पर डंडों से पिटाई की और मुहं में कपड़ा ठूस दिया ताकि उसकी चीख न निकले। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

इसे भी पढ़ें : शराब ठेकेदार को गोली मारने वाले आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित, ये हैं आरोपी