![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान के साथ जेल गए फैशन मॉडल मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट रविवार को जमानत पर रिहा हुआ. शनिवार को आर्यन खान के रिहा होने के बाद आज मुनमुन को भयखला महिला जेल से और अरबाज को आर्थर जेल से रिहाई मिली.
आर्यन खान की तरह क्रूड ड्रग्स मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद मुनमुन और अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका भी सेशन कोर्ट ने कई बार खारिज की थी, जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट से उन्हें भी जमानत मिल गई है. हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अपना ऑपरेटिव आदेश उपलब्ध कराया, जिसमें तीनों आरोपियों पर जमानत के लिए 14 शर्ते लगाई गई हैं. इसमें प्रत्येक व्यक्ति को 1 लाख रुपए के मुचलके पर समान राशि के एक या दो विश्वासनीयता के बाद जमानत के साथ रिहा किया गया.
बांड की प्रकिय्रा पूरी होने के बाद शनिवार देर शाम भायखला जेल के बाहर जमानत पेटी में मुनमुन की रिहाई का आदेश डाला गया. उनके वकील अली काशिफ खान ने बताया कि अब हम एनसीबी के सामने एक पत्र दाखिल करने जा रहे हैं जिसमें मुनमुन को मध्य प्रदेश जाने की अनुमति दी जाए क्योंकि वह मूल रूप से वहीं की रहने वाली है.
इसे भी पढ़ें : नेता जी को नोटिस: छग कांग्रेस ने पूर्व महामंत्री को भेजा कारण बताओ नोटिस, पीएल पुनिया और वरिष्ठ नेताओं पर की थी अर्नगल टिप्पणी
वहीं आर्यन खान के साथ आर्थन रोड जेल में कैद अरबाज मर्चेंट भी रविवार को जेल से जमानत पर बाहर आ गया. अरबाज और आर्यन दोनो बचपन के दोस्त हैं, जो क्रूज पर भी साथ थे. हाईकोर्ट ने जमानत इस शर्त पर दी है कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को हर शुक्रवार को मुंबई के एनसीबी ऑफिस में 11 बजे से 2 बजे के बीच पेश होना होगा.
Read more : Chhattisgarh Paddy Crops Are Ready; Farmers To Wait For Sale
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक