क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में गिरावट का दौर पिछले कई दिन से जारी है. लेकिन पिछले 24 घंटे में दुनिया की सबसे प्रचलित क्रिप्‍टोकरेंसी बिटक्‍वाइन (Bitcoin) की कीमतों में पिछले 24 घंटों में 30 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है. वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर डिजिटल करेंसी इथेरियम (Ethereum) की कीमतें भी इस दौरान 35 फीसदी से ज्‍यादा लुढ़क गई हैं. यही हाल डॉगक्‍वाइन समेत कई दूसरी क्रिप्‍टोकरेंसी का भी है. दरअसल, पहले टेस्‍ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि उनकी कंपनी अब पेमेंट के तौर पर बिटक्‍वाइन क्रिप्‍टोकरेंसी को स्वीकार नहीं करेगी. इसके बाद चीन ने भी बैंकों और वित्तीय संस्थानों को क्रिप्‍टोकरेंसी एक्सचेंज को वित्तीय सेवाएं देने पर रोक लगा दी है. इससे डिजिटल करेंसीस की कीमतों में भारी गिरावट आई है.

 मंगलवार को चीन से खबर आई थी कि चीनी सरकार ने वित्तीय संस्थानों और पेमेंट कंपनियों को क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन से संबंधित सर्विस प्रदान करने से बैन कर दिया है और निवेशकों को क्रिप्टो ट्रेडिंग के खिलाफ चेतावनी भी दी है.

 30 हजार डॉलर से भी नीचे आ सकती है कीमत

बाजार के विश्लेषकों का मानना है कि बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत 30 हजार डॉलर से भी नीचे आने वाली है. बुधवार को भारत के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स के क्रेश होने के बाद लाखों यूजर को खरीद-बिक्री करने में परेशानी हुई. भारी परेशानी के बाद जब यूजर ने सोशल मीडिया पर अपना आक्रोश दिखाना शुरू किया तो वजीरएक्स ने ट्वीटर पर लिखा हमें पता चला है कि आपको कारोबार करने में परेशानी हो रही है. हम इस मामले को देख रहे हैं और यथाशीघ्र इस समस्या का समाधाना खोजने की कोशिश कर रहे हैं. बाद में इसी ट्वीट को एक्सचेंज के फाउंडर निश्चल शेट्टी ने भी रीट्वीट किया.